बलिया(संजय कुमार तिवारी): कस्बा के गांधी आश्रम चौराहे पर गुरुवार की देर शाम विद्युत तार टूटकर गिर गया बीच रोड पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से कई लोग बाल बाल बच गए। इसके कारण लोगों के बीच अफरा तफरी की स्थिति मच गई। तत्काल विद्युत सप्लाई काटकर सड़क पर परिचालन शुरू कराया गया। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौके पर पहुंचकर तार को जोड़ने में लग गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बा के गांधी आश्रम चौराहे पर चौकी इंचार्ज दशरथ उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। अचानक तेज स्पार्किंग के साथ तार टूटकर बीच सड़क पर गिर गया। तार टूटकर गिरने से आग लग गई। यह देख लोग जहां थे वहीं रुक गए। सड़क पर जा रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अफरा तफरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौके पर पहुंच गए और बिजली की लाइन जोड़कर विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां विद्युत तार पुरी तरह से जर्जर है जो हमेशा टूटकर गिरते रहते है। पिछले पखवारा भी इसी जगह पर तार टूटकर गिर गया था जिसके कारण कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही।