उत्तरप्रदेश

टीएन मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर डीएम ने बिचार कर पहले से निर्धारित एम्बुलेंस किराए मे किया बदलाव

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बिल्थरारोड तहसील निवासी टी एन मिश्रा कांग्रेस नेता व समाजिक कार्यकर्ता व प्रबंधक विवेकानन्द पी0 जी0 कालेज सेमरी बलिया द्वारा एम्बुलेंस के किराए मे कमी करने के लिए बलिया जिलाधिकारी अदिति सिंह से प्राथना पत्र देकर आग्रह किया था। उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मे इस बात पर जोर देकर कहा गया कि कोरोना महामारी मे असहाय गरीब ब्यक्ति एम्बुलेंस का जितना किराया आप के द्वारा निर्धारित तय किया गया है। उतरना एंबुलेंस वाहन का किराया देने में कोरोना महामारी के कारण लोग असमर्थ हैं. मिश्रा जी के प्रार्थना पत्र पर बिचार करते हुए जिलाधिकारी ने पहले से निर्धारित किराए मे कमी कर नया किराया लागू कर दिया है. इस महामारी मे आमजन के भलाई के लिए हुए कार्य के लिए मिश्रा ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है. पहले जारी किराया।

Advertisements
Ad 2

टीएन मिश्रा द्वारा जारी धन्यवाद पत्र मैं
माननीया जिलाधिकारी
बलिया ।
आप द्वारा किए गए एम्बुलेंस के किराए में बेतहासा बृद्धि के सन्दर्भ में दिये गए प्रार्थना पत्र पर सम्यक विचार कर आपने उक्त आदेश को वापस कर जो नया किराया निर्धारित किया है । इसके लिए समस्त बलिया वासियों की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपके इस संशोधित आदेश/कम किए गए एम्बुलेंस किराए से आम जनमानस को,रोगियों को अच्छा लाभ होगा जिससे वो आसानी से अपनें उपचार हेतु कहीं आ-जा सकेंगे । अब आक्सीजन रहित एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक मात्र 1000 रूपये एवं आगे प्रति किलोमीटर 25 रूपये एवं आक्सीजन युक्त एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक 1500 एवं आगे प्रति किलोमीटर 35 रूपये तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस 10 किलोमीटर तक 2500 रूपये और आगे 50 रूपये प्रति किलोमीटर किराया ही देय होगा । इसके साथ ही उन समस्त न्यूज संवाददाता एवं पत्रकार बन्धुओं को जिन्होंने इस समस्या को प्रमुखता से उठाकर आम जनमानस की पीड़ा को माननीया जिलाधिकारी महोदया तक पहुंचाया । इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित कर किये गए एम्बुलेंस के किराए वृद्धि को वापस लेने के बाध्य किया ।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: