बलिया(संजय कुमार तिवारी): पठान फ़िल्म का बढ़ता क्रेज दर्शको के बीच दीवानगी की चरम सीमा तक पहुंच गया है ।लिहाज़ा दर्शक पिच्चर हाल में भी भिड़ने से गुरेज नही कर रहे। बलिया के शीशमहल सिनेमा हॉल में पठान फ़िल्म देखने के दौरान दर्शक आपस में भीड़ गए।
दर्शको के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दर्शको के बीच हुई झड़प के दौरान थियेटर के अंदर थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति भी हो गई।दरअसल इसके पीछे पठान फ़िल्म और शाहरुख खान के प्रति उनके फैन्स की वो दीवानगी है जो लंबे इंतेजर के बाद बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है।