बिहार

झण्डोत्तोलन उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर झण्डे को सलामी दी

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिला सुधार समिति के मिरचाई गली श्री ठाकुर गोपाल मंदिर परिसर चौक,पटना सिटी स्थित प्रधान जन संपर्क कार्यालय में यदुनाथ प्रसाद गुप्ता के गाये वन्देमातरम गायन के बाद पटना नगर निगम वार्ड 66 की पार्षद श्रीमति कांति देवी द्वारा किए गए झण्डोत्तोलन उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर झण्डे को सलामी दी।

अतिथि को माला पहनाकर यदुनाथ प्रसाद गुप्ता ने स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया तथा समिति के महासचिव राकेश कपूर को उनके सामाजिक कार्यो में सक्रियता पूर्वक किए गए कार्यो के लिए अंगवस्त्र ओढ़ाकर व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया।

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर पर पटना विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष शरदेन्दु कुमार, नवीन रस्तोगी,विनोदकपूर, रजनी कान्त शुक्ल, रामनरेश चौरसिया, रविकांत शुक्ल सभी पत्रकार, चित्रकार संजय राय, रंगकर्मी आलोक चोपड़ा, रमेश कुमार राय ,विन्देश्वरी कपूर, स0अमरजीत कपूर शम्मी स0चन्द्रपाल सिंह, डा0विनोद अवस्थी,पूर्व निगम पार्षद मनोज गोप, शरद कपूर, अभय जायसवाल, अनिल कुमार यादव, सुबोध कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा,राजन कुमार पप्पू,जितेन्द्र गिरी, परमेश्वर मोदी,सुधीर,सोनु कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थें।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर