उत्तरप्रदेश

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम

बलिया(संजय कुमार तिवारी): स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रसड़ा में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य ने उपस्थित बच्चों को मतदान के संबंध में जागरूक करते हुए बताया कि मतदान करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसी से ही हमारा आने वाला भविष्य सुनिश्चित होता है। बच्चों ने भी मतदान के संबंध में उत्सुकता दिखाते हुए अपने विचार रखें और शिक्षकों से मतदान के संबंध में जानकारी ली। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकगणों तथा बच्चों ने मतदाता शपथ भी ली ।इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय भगवानपुर मुरली छपरा में भी मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को मतदान के बारे में बताया गया ।स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्राओं को शपथ दिलाई कि जब उनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हो जाएगी तो वे सभी अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएंगे और मतदान करने अवश्य जाए।स्वीप कार्यक्रम को ही आगे बढ़ाते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय छपरा शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा में भी स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान निकाला। इस अभियान में बच्चों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय तिरनई खिजीरपुर सियर में भी चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें गांव के वरिष्ठ लोगों ने प्रतिभाग किया और आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद में मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रम जोर शोर से चलया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी