उत्तरप्रदेश

स्टोरकीपर ने लगाया चेयरमैन पर भ्रस्टाचार का आरोप

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव का बिगुल अभी बजा नही कि धीरे धीरे भ्रस्टाचार के मामले भी सामने आने लगे हैं।जहाँ बलिया के चितबड़ागांव आदर्श नगर पंचायत में भ्रस्टाचार मामला सामने आया हैं।

चितबड़ागांव नगर पंचायत के अध्यक्ष केशरीनंद त्रिपाठी पर नगर पंचायत के स्टोरकीपर रामबहादुर सिंह ने आरोप लगाया हैं और नगर पंचायत की तरफ से नोटिस भी जारी किया हैं। और कहा हैं कि मैंने तीन बार चेयरमैन को नोटिस भेजा हैं। लेकिन तीनबार नोटिस देने के बाद एक नोटिस ली गई हैं और दो नोटिस को डॉक द्वारा वापस कर दिया गया हैं। नोटिस में लगभग दस समान ऐसे हैं जो सरकारी समान है।

Advertisements
Ad 2

जैसे ट्रैक्टर की बैटरी, टेम्पू की बैट्री, रिक्सा ठेला गाड़ी जैसे तमाम समान हैं जो लगभग सात से आठ लाख तक के हैं।और उसको अपने घर लेकर चले गए हैं। मांगने पर देने से इनकार कर दिया हैं।अगर सरकारी समान को वापस नही किये। तो चेयरमैन और उनके बेटे के ख़िलाफ़ एफआईआर की जाएंगी।

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी