बिहार

पोषण जागरूकता रैली को उप विकास आयुक्त रनिया ने हरी झंडी दिखाकर या रवाना

अररिया(रंजीत ठाकुर): पोषण अभियान के अन्तर्गत 20 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल, 2023 तक पोषण के प्रति जागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जन आंदोलन का रूप दिये जाने का प्रयास है।

इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य श्री अन्न (मिलेट) के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जलवायु परिस्थितियों में श्री अन्न (मिलेट) की खेती की उपयुक्ता के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाना है। श्री अन्न (मिलेट) को अपनाने एवं लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष दिनांक 20 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल, 2023 तक जिला/परियोजना/आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में आज जिला प्रोग्राम कार्यालय अन्तर्गत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के नेतृत्व में आँगनबाड़ी सेविका/आशा के द्वारा जिला स्तर पर पोषण जागरूकता रैली निकाला गया

Advertisements
Ad 2

जिसे उप विकास आयुक्त, अररिया श्री मनोज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेश चंद्र दिवाकर, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री देवेंद्र प्रताप शाही, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती सोनी कुमारी, जिला समन्वयक, पोषण अभियान एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका/कर्मी उपस्थित थे। बताया गया कि सभी बाल विकास परियोजना अन्तर्गत भी पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: