ताजा खबरेंबिहार

BREAKING : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई


पटना, न्यूज़ क्राइम 24। उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार में लू का कहर देखने को मिल रहा है। अब लू के साथ उमस भी परेशान कर रही है। बच्चे, बूढ़े सभी का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. स्थिति को देखते हुए पटना की जिलाधिकारी ने एक बार फिर छुट्टी को बढ़ा दिया हैं। पटना जिला के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) कक्षा-8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 22 जून तक बंद कर दिया गया हैं।

जिलाधिकारी के आदेश में बताया गया हैं  की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए पटना जिला के सभी निजी/ सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) कक्षा-8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता हैं। उक्त अवधि में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रह कर अपने कार्यों का सम्पादन करेंगे। यह आदेश दिनांक 20.06.2024 से लागू होगा एवं दिनांक 22.06.2024 तक प्रभावी रहेगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान

बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का समापन, पटना रनवे वीक में फैशन का जलवा

वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भूमिका रही सराहनीय : डॉ अनिल सुलभ