ताजा खबरेंबिहार

BREAKING : सड़क पार कर रहे ठेला चालक को ट्रक ने कुचला, घंटो सड़क जामकर लोगों ने किया बवाल

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना को बीच शहर से पश्चिम की ओर ले जाने वाली नेशनल हाईवे 139 अब मौत का सफर बन चुकी है.फुलवारी में सड़क पार करना मौत के मुंह से बचकर निकलना है. सोमवार की देर शाम सड़क पार कर रहे हैं एक ठेला  चालक को सड़क के दोनों लेन से ट्रक ने ठोक दिया जिससे उछलकर दूर गिरा और एक ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी जान चली गई. वही उसका ठेला उछलकर उल्टा होकर वहीं सड़क के आगे पड़ा रहा और उसकी मौत की गवाही दे रहा था. दुर्घटना को देख लोगों ने वाहन ट्रक चालक को पकड़ना चाहा लेकिन वह तेजी से लेकर फुलवारी शरीफ की ओर भाग गया. स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी के साथ सड़क जाम कर कई  घंटे बवाल किया. कई वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया. मृतक की पहचान स्थानीय कन्हैया नगर नहर पर रहने वाले कारु मांझी 50 वर्ष के रूप में होते ही उसकी पत्नी बच्चे वहां जाकर विलाप करने लगे जिससे लोगों को गुस्सा और भड़क गया.आक्रोशित लोगों ने कई राहगीरों की जमकर पिटाई भी की. घटना स्थल  पर मौजूद फुलवारी शरीफ और गर्दनीबाग थाना पुलिस लोगों को बवाल काटता हुआ मुक  दर्शक  बनकर देखते रहे और राहगीरों को पिटता हुआ देखकर वह उसे बचा भी नहीं पाई. लोगों का गुस्सा इस कदर था कि राहगीरों को पीटने के अलावा उनके वाहनों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Advertisements
Ad 2

सड़क जाम के चलते फुलवारी शरीफ के अन्य मार्गो से होकर जाने वाले इलाके में भी सड़क पर जाम लग गया.सड़क  जामकर प्रदर्शन कर रहे  लोगों की मांग थी कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश अभिलंब सरकार बंद करवाए.आए दिन इस सड़क पर लोगों को सड़क पार करने और वाहन चालकों को बड़े वाहनों के नीचे आकर मौत के मुंह में समा जाना पड़ रहा है. फुलवारी शरीफ और गर्दनीबाग थाना पुलिस के ऑफीसरों के समझाने बुझाने के बावजूद कोई मानने को तैयार नहीं था. लोगों ने सड़क पर बांस बल्ला  लगा दिया और टायर जलाकर भीषण आग जानी करने लगे. सड़क जाम कर रहे  लोगों का कहना था कि प्रशासन मृतक के परिवार को अभिलंब तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराये. प्रदर्शन करें लोगों ने बताया कि मृतक कारु  मांझी की छह  बेटियां, एक छोटा बच्चा है और  उसकी पत्नी है. उसकी मौत के बाद उसके घर परिवार को चलाने के लिए कोई भी आदमी उपलब्ध नहीं है. मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा और उसकी पत्नी को  बाल बच्चों के परवरिश के लिए सरकारी नौकरी कहीं भी उपलब्ध कराया जाए.

फुलवारी शरीफ पटना मुख्य मार्ग पर ठेला चालक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे गरीब ठेला चालक की मौत मौके पर ही हो गई. पटना के इस अति व्यक्तिवतम मार्ग  पर सड़क पैदल पार करना मुश्किल और आम लोगों को जीना मुहाल हो चुका है.आये  दिन सड़क पार करने के दौरान लोगों की जान सड़क दुर्घटना में हो रही है लेकिन सरकार अपने ही हिसाब से चलती है.सरकार का यही पुराना रट है कि अनीसाबाद से फ्लावर के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है. पता नहीं जब तक फ्लाईओवर बनने का काम शुरू होगा और बनेगा तब तक फुलवारी शरीफ में कितने लोगों को समय मौत के मुंह में जाना पड़ेगा।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई