पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में नए DGP को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. IPS आलोक राज बिहार के नए DGP होंगे. आलोक राज IPS आरएस भट्टी की जगह लेंगे. राज्य के नए डीजीपी बने आलोक राज एक नहीं बल्कि कई फन के माहिर हैं।
बेहतर पुलिसिंग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले आलोक राज एक तरफ जहां कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह संगीत के भी साधक हैं. DGP बनने से पहले 1989 बैच के IPS आलोक राज अभी विजिलेंस इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के DG के पद पर कार्यरत थे।