ताजा खबरेंबिहार

बाबा धाम का प्रसाद बांटने जा रहे  पति पत्नी को ट्रक ने रौंदा डाला, पत्नी की हो गई मौत

पटना, अजित। रविवार की देर रात बाईपास के भीखाचक के पास सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का मार दिया. पत्नी की मौत हो गई जबकि पति बुरी तरह घायल हो गया. पति पत्नी बाबा धाम का प्रसाद देने अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इस हादसे के बाद मौके पर पत्नी की लाश देख़ वहीं पति बेहोश होकर सुधबुध खो बैठा. यह दृश्य देख लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए कई वाहन का शीशा तोड़ने के साथ पुलिस से साथ भी धक्का मुक्की किया। लोग मरने वाले के परिवार को तत्काल दस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे लोगों ने पूरा बाईपास देर रात तक जाम कर रखा था। जाम करने वाले किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। देर रात पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को हटाया और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। यही पर सुबह भी एक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जब दोपहर एक युवती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस बात को लेकर लोग और नाराज थे।

लोगों ने बताया कि मानिक चंद तालाब अनीसाबाद के पास के रहने वाले काजल देवी पिता मनोज प्रसाद की शादी बेउर में शांतिकुंज में रहने वाले मुकेश के साथ हुई थी. पत्नी काजल बेउर मोर के पास कपड़ा का व्यापार करती थी पति मुकेश भी कहीं निजी काम करता है.उसके दो बेटे सनी और मनी है जिसकी उम्र लगभग 9 और 11 वर्ष है. बाबा धाम का प्रसाद लेकर पति के साथ बांटने निकली थी लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद हो हंगामा रहे  लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर बवाल काटा. मौके पर बेउर  गर्दनीबाग फुलवारी शरीफ एवं  ट्रैफिक थाना के पुलिस वहां पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर सबको खदेड़ दिया. सड़क जाम कर रहे हैं लोग मृतक के परिवार वालों को तत्काल 10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कोई लोगों ने बताया कि धक्का मारने वाला ट्रक के चालक को लोगों ने जमकर पीटा किया और वह घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि सरकार के नियम अनुसार मिलने वाली  सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी