ताजा खबरेंबिहार

पटना जिलाधिकारी का आदेश, सभी कोचिंग संस्थान 15 जून तक बंद 


पटना, न्यूज़ क्राइम 24। इनदिनों लोग भीषण गर्मी और लू से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। राज्य के अंदर अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखि जा रही हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल देखा जा रहा है। गर्मी से बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं। ऐसे में बिहार की सरकार ने स्कूल, कोचिंग संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

वहीं पटना जिलाधिकारी ने बुधवार को बड़ा आदेश जारी किया है। पटना के सभी कोचिंग संस्थानों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिले में पड़ रहे हीटवेब को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके पहले गर्मी के कारण सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ था। अब उसी क्रम में कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके तहत हर प्रकार के कोचिग संस्थान 15 जून तक बंद रखेंगे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन