उत्तरप्रदेश

कोरोना से जंग लड़ रहे राज्यमन्त्री आन्नद स्वरूप शुक्ला ने खोला विधायक निधि का पिटारा, निराशा के बीच जगाई आशा

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया के लोगो के लिए एक तरफ़ निराशा और दूसर तरह राज्यमन्त्री के द्वारा राहत देने वाली खबर है। ज्ञातव्य हो कि बलिया सदर विधायक और सूबे के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का कोविड जांच किया गया था जहां विगत दो हफ्ते पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। तबियत बिगड़ने के बाद लखनऊ के कोविड अस्पताल में मंत्री जी तत्काल एडमिट हो गए। इस बीच लगभग दो हफ्ते से अधिक का दिन निकल गया और मंत्री जी अभी भी संक्रमण से युद्ध लड़ते हुए , हौसले के साथ कोरोना से दो-दो हाथ कर रहे है। उनके करीबियों की माने तो मंत्री जी का तीसरा जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है। नतीजन मंत्री जी का अभी भी इलाज चल रहा है।वही मंत्री जी के पॉजिटिव होने के बाद, लखनऊ, बलिया या फिर यूपी का कोई भी जनपद कोरोना के प्रकोप से सुरक्षित नही रहा। चारो तरफ मानो हाहाकार सा मचा है।बलिया भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी पिछहड़ा और असहाय हो चुका है। इस दौरान मंत्री जी भले ही संक्रमित है और उनका इलाज चल रहा लेकिन बलिया के लोगो की पीड़ा उन तक पहुंची तो उन्होंने अपने विधायक निधि का पिटारा खोल जनपद वासियो को 1 करोड़ रुपये का सौगात देने का फैसला लिया।मंत्री जी के द्वारा एक पत्रक जारी कर तत्काल स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए ये अहम फैसला लिया है।पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले लिया है, जिससे बचाव हेतु विधानसभा क्षेत्र-बलिया नगर अर्न्तगत जिला चिकित्सालय- बलिया में ऑक्सीजन प्लांट, RTPCR लैब व अन्य सुविधाओं के गुणवत्तापूर्वक संचालन, जिला महिला चिकित्सालय-बलिया में संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों के साथ ही बसन्तपुर कोविड केयर अस्पताल एल0-01व एल0-02, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र-दुबहर, प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र-छाता, प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र- शिवपुर दियर नम्बरी एवं प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र-जवहीं दियर में संक्रमण अवरोधी उपकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के गुणवत्तापूर्व संचालन द्वारा आदरणीय जनता को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से मैं अपने विधानमण्डल क्षेत्र विकासनिधि (विधायक निधि) योजनार्तगत वर्ष- 2021-22 से रू- 01 करोड़ रुपये की धनराशि निर्गत करने का प्रस्ताव करता हूं। अतः आदरणीय जनता को उत्तम चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित कराने
हेतु यथाशीघ्र विधायक निधि से सम्बन्धित के पक्ष में धनराशि निर्गत करने का कष्ट करें। आप को बताते चले ये पत्र माननीय मंत्री जी ने बलिया के मुख्य विकास अधिकारी को लिखा है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: