फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) विश्व जल दिवस के अवसर पर आज कुरकुरी पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आगा खान फाउंडेशन एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पटना की ओर से समुदाय आधारित जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी वाश मेराज ने बताया कि जल जीवन का मूल आधार है इसके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. जब तक जल सुरक्षित है तब तक कल सुरक्षित है इसलिए हम सबको चाहिए कि जितना जल की जरूरत हो उतना ही खर्च करे.जल को व्यर्थ होने से बचाने के लिए अपने आसपास के लोगों जागरूक करे.
वही बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से जल संकट गहराता जा रहा है. इस लिए हम सब को चाहिए कि जल का सतत उपयोग की आदत डाले. वही कार्यक्रम मे नई दिशा की अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि हम अपने घर मे कपड़ा धोने के बाद जो जल बचता उनसे घर मे पोछा लगा लेते हैं.वही स्नान किए हुए जल को बागवानी मे उपयोग करते है.उन्होंने समुह की दीदी से अपील की आप सब कहीं भी नल खुला हुआ दिखे तुरंत उन्हें बंद करे और जरूरत के हिसाब से पानी को खर्च करे.वही जीविका दीदी ने समूचे गांव मे रैली निकाल कर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किए.अंत मे जल संरक्षण करने के लिए स्वयं एवं औरों को जागरूक करने की शपथ ली. इस अवसर पर अमित कुमार, पूनम पांडे, स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार, समुह की दीदी आदि नए सब लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया.