पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) रोहतगी पटना महिला मंडल ने अपना तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया. तीसरा सत्र 2025-26 का हुआ शुभारम्भ. महिला मंडल की संस्थापिका सदस्य डॉ. सरिता रोहतगी ने अध्यक्ष मंजू रोहतगी व सचिव नताशा रोहतगी समेत नये पदाधिकारियों को समाज के प्रति सच्ची सेवा का शपथ दिलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अर्चना रोहतगी ने किया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी सदस्यों ने नये अध्यक्ष-सचिव व उनके पूरे टीम को बधाई दी. वहीं अध्यक्ष मंजू रोहतगी व सचिव नताशा रोहतगी ने उपाध्यक्ष पद पर मालिनी रोहतगी एवं उपसचिव पद पर खुशबू रोहतगी तथा कोषाध्यक्ष पद पर राधा रोहतगी व सह कोषाध्यक्ष पर निभा रोहतगी को पदास्थापित किया व उन्हें बधाई दी।
वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक गेम व लजीज व्यंजनों का भी महिलाओं ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी, मंजू रोहतगी, नताशा रोहतगी, आरती रोहतगी, राधा रोहतगी, शालिनी रोहतगी, राशि रोहतगी, अलका रोहतगी, मालिनी रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, विनीता रोहतगी, खुशबू रोहतगी, मीना रोहतगी, सोनी रोहतगी, निभा रोहतगी, रितु रोहतगी, अंशु रोहतगी, दीक्षा रोहतगी, प्रेरणा रोहतगी समेत अन्य रोहतगी सदस्य मौजूद थी।