बिहार

लोकतंत्र में सौगात नहीं दिए जाते नागरिक को अधिकार और हक दिए जाते हैं जो भाजपा नहीं कर रही है : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भारतीय जनता पार्टी के के नेताओं से पूछा है कि वह मुसलमानों को सौगात देने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुसलमान के हक और अधिकार को वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से छीनने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि लोकतंत्र में सरकार प्रत्येक नागरिक को उसका हक और अधिकार देकर उसे मजबूत करती है, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मुसलमान के हक और अधिकार को छीनने के लिए आतुर है।जहां एक तरफ भाजपा 32 हजार मस्जिदों में अपने कार्यकर्ताओं को भेज कर मुसलमानों को ईद का सौगात देने की बात कर रही है

वहीं दूसरी ओर संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर उनको हर तरह से प्रताड़ित कर रही है ,और वक्फ संपत्ति को छीनने का प्रयास कर रही है। इस तरह की दोहरी नीति अपना कर भाजपा करना क्या चाहती है यह उसे स्पष्ट करना चाहिए। भाजपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि मुसलमान के खिलाफ नफरत का माहौल कब समाप्त करेंगे। कब उनके खिलाफ नफरत की भाषा बंद करेंगे और कब मुसलमान को उसके हक और अधिकार देने के लिए धारा 341 में संशोधन करके पसमांदा मुसलमान को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। और साथ ही साथ मुसलमान के प्रति जिस तरह की भाषा मर्यादाहीन और कहीं ना कहीं वैमनस्य बढ़ाने वाली होती है, उसे कब रोकेंगे।

Advertisements
Ad 1

एजाज ने आगे कहा कि भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए की एक तरफ मुसलमान को उसके हक और अधिकार से वंचित करने के लिए नित नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र में सौगात के नाम पर राजनीति लाभ के लिए ऐसे लुभाने विचार लेकर आई है लेकिन देश का मुस्लिम समाज समझ रहा है कि भाजपा की राजनीति सिर्फ वोट की राजनीति होती है मुस्लिम समाज को हक अधिकार देने की बात जब भी होती है तो भाजपा चुप्पी साध लेती है और उनको हक और अधिकार से वंचित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: