बिहार

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर्स को मिलेगा बढ़ा हुआ इनाम

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च को कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ वर्षों से बिहार बोर्ड सबसे पहले इंटर के परिणाम जारी करने वाला देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। इस साल 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं। परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 12,80,211 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 11,07,330 छात्र सफल हुए हैं।

साइंस स्ट्रीम में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में हाजीपुर की रौशनी ने 475 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के शाकिब साह संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं।

Advertisements
Ad 1

बिहार बोर्ड ने 2025 के लिए टॉपर्स की पुरस्कार राशि में वृद्धि की है। अब पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाएगा। दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पिछले वर्ष 75,000 रुपये थी। तीसरे स्थान पर आने वाले को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को पहले की तरह ही 30,000 रुपये दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: