बिहार

खेमनीचक में भारी मात्रा में अफीम के साथ नशे के तीन कारोबारी पकड़े गए

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना अंतर्गत खेमनीचक में किराए के एक मकान से युवाओ को नशे के आदि बनाने के कारोबार में शामिल तीन धंधेबाजों को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है । नशा कारोबार में संलिप्त गिरोह का नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है ।  इस मामले में खेमनीचक में मिथिलेश सिंह के मकान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रामकृष्णा नगर थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अफीम के कारोबारियों में सन्नी कुमार मुन्ना प्रसाद राजू रविदास शामिल हैं । आरोपियों के पास से नारकोटिक्स ब्यूरो को भारी मात्रा में अफीम भी मिला है । पुलिस के मुताबिक नारकोटिक्स ब्यूरो को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी के खेमनीचक इलाके में नशा कारोबारियों का तगड़ा नेटवर्क फैला हुआ है.

Advertisements
Ad 2

पुर्व में भी खेमनीचक रामकृष्णा नगर और आसपास के इलाके जगनपूरा इंद्रा नगर जक्कनपुर मीठापुर बस स्टैंड पोस्टल पार्क आदि इलाके में पकड़े गए नशे के धंधेबाज पकड़े जा चुके हैं। इन नशे के सौदागरों का मुख्य उद्देश्य शहरी युवाओ को नशे में डुबोना है ताकि नशे की तलब में ये अपने नेटवर्क में कई युवाओ को जोड़ अफीम की बिक्री जोर शोर से चलवाने में मददगार बनते रहें । नई नई युवा पीढ़ी नशे के चक्कर में छोटे मोटे आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में भी जुट जाते हैं।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: