फरार चल रहे हत्या के शामिल अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): ख़बर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर में हुई हत्या में शामिल मनीष राय उर्फ गोविंद राय के खिलाफ मुकदमा संख्या 218/21 धारा 302,120 B के तहत भादवी में फ़रार चल रहे अभियुक्त के घर व कन्या प्राथमिक विद्यालय पर माननीय न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी बजाकर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की उद्द्घोषणा का तामिला व नोटिस चस्पा किया गया है।