उत्तरप्रदेश

वैवाहिक मामलों से संबंधित बैठक

बलिया(संजय कुमार तिवारी): नोडल अधिकारी लोक अदालत जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या03 बलिया श्री हुसैन अहमद अंसारी तथा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया सिविल जज (सी0डी0) बलिया श्री सर्वेश कुमार मिश्र के परिपेक्ष में आज 2 दिसंबर 2021 को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया के विश्राम कक्ष में 11 दिसंबर 2021 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामलों से संबंधित वादों के अधिक से अधिक सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण हेतु एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में परिवार न्यायालय में समस्त वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी मामलों को सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने एवं इस हेतु कृत प्रयासों एवं आगामी रणनीति के संदर्भ में चर्चा की गई ।प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया के न्यायालय में अब तक कुल 15 वार्ड नियत किए जा चुके हैं जिसका निस्तारण लोक अदालत में हो सकता है। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया के यहां अब तक कुल 10 वाद लोक अदालत में नियत हो चुके हैं।

Advertisements
Ad 2

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया द्वारा इस बात पर बल दिया गया की प्रयास यह होना चाहिए कि विगत लोक अदालत की तुलना में आगामी लोक अदालत में तुलनात्मक रूप से अधिक वादों का निस्तारण हो तथा लोक अदालत को सफल बनाया जा सके ।नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री हुसैन अहमद अंसारी ने इस बिंदु पर बल दिया कि क्योंकि अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा है अतः अधिक से अधिक मुकदमो को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने की दिशा में परामर्शदाताओं का सक्रिय सहयोग लिया जाए तो उचित होगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को निर्देश दिया गया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रचार हेतु अपने स्तर से विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाएं।इस बैठक में श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया ,श्री हुसैन अहमद अंसारी नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या 03 बलिया, श्रीमती श्रद्धा तिवारी अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया, श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया सिविल जज (सी0डी0)बलिया, श्री प्रमोद कुमार पांडे एडवोकेट परामर्शदाता परिवार न्यायालय बलिया एवं श्रीमती नूतन श्रीवास्तव परामर्शदाता परिवार न्यायालय बलिया उपस्थित हुए।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: