हिमाचलप्रदेश

शुगर मिल मुकेरियां द्वारा काठगढ़ में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

गगन ललगोत्रा की रिपोर्ट

Advertisements
Ad 2

इंदौरा: आज शुगर मिल मुकेरिया द्वारा में मिल के मुख्य प्रबंधक संजय सिंह की अगुवाई में इंदौरा के गांव काठगढ़ में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गन्ना दफ्तर मिरथल डिवीजन के अधीन पड़ते समस्त गाँवो के गन्ना काश्त किसानों ने लिया। मुख्य प्रबंधक संजय सिंह ने किसानों को संवोधित करते हुए कहा कि जब से मिरथल गन्ना डिवीजन के साथ हिमाचल के इंदौरा क्षेत्र के गांव शुगर मिल मुकेरिया के साथ नोटिफाइड हुए हैं तब से ही शुगर मिल मुकेरियां द्वारा गन्ना काश्त किसानों को समय समय पर गन्ने का हर तरह का बीज खाद व कीटनाशक दवाइयां देने के साथ साथ गन्ने संबंधी हर प्रकार की जानकारी देते आ रहे हैं। जिस कारण इंदौरा क्षेत्र में किसानों ने अधिक से अधिक गन्ने की फसल लगाकर अच्छा आर्थिक लाभ कमाया है और किसानों का काफी विकास हुआ है।वही इस बैठक में यह भी संज्ञान लिया गया है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी अन्य शुगर मिल का धर्म काँटा लगाने का प्रलोभन देकर इंदौरा के गाँवो को फ्री जोन करने के नाम से किसानों को गुमराह किया जा रहा हैं। जिस मिल का धर्म काँटा लगाने का किसानों को प्रलोभन दिया जा रहा है इस क्षेत्र उस शुगर मिल की दूरी लगभग 130 किलोमीटर है।
फ्री जोन से होने बाले नुकसान के बारे में प्रबंधक संजय सिंह किसानों को विस्तृत जानकारी दी ।बैठक में उपस्थित समस्त किसानो ने एकमत होकर फ्री जोन होने का पुरजोर विरोध किया तथा किसानों ने कहा कि इंदौरा क्षेत्र के गन्ना काश्त किसान इंदौरा क्षेत्र में शुगर मिल मुकेरिया के इलावा अन्य किसी भी शुगर मिल के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नही किया जाएगा।सभी किसानों ने एक मत होकर सहमति जताई कि हम वर्षो से अपना गन्ना मुकेरिया मिल में बेचते आ रहे है और हमे आज तक किसी भी प्रकार की मिल की ओर से कोई परेशानी नही आई है और आगे भी हम अपना गन्ना मुकेरिया मिल को ही बेचेंगे। इस मौके पर सहायक प्रबधक दविंदर चौधरी व बलवंत सिंह, बलदेव सिंह, इंचार्ज गन्ना दफ्तर ठाकुरद्वारा राकेश ठाकुर,इंचार्ज गन्ना दफ्तर मिरथल संजीव कुमार सहित किसान काठगढ़ के प्रधान जगमोहन सिंह गोल्डी, विजय कुमार, राजेंद्र मिन्हास , सागर सिंह, तेजा सिंह, प्रेम कुमार, रंजीत सिंह, लखविंदर सिंह, जगदीश सिंह, अमित राणा सहित क्षेत्र के कई किसान मौजूद रहे।

Related posts

घुसपैठ की कोशिश सेना ने किया नाकाम,2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा डमटाल में तंबाकू व अन्य नशों के बारे में जागरूकता कैम्प का किया आयोजन

मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौके पर मौत!