हिमाचलप्रदेश

घुसपैठ की कोशिश सेना ने किया नाकाम,2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (न्यूज़ crime24):राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा LoC के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सूत्रों का कहना है कि जैसे ही ये आतंकवादियों ने LoC को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया, एक आतंकी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद भारतीय जवान सतर्क हो गए। उन्होंने उस ओर गोलीबारी भी की, जहां बारूदी सुंरग में विस्फोट हुआ था।

रक्षा सूत्रों का कहना है कि बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद अन्य आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गए। हालांकि आतंकियों की तलाश में आज सुबह सीमांत इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया परंतु किसी आतंकी के भारतीय सीमा को पार कर इस ओर आने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

Advertisements
Ad 2

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को संदिग्ध घुसपैठियों के होने का आभास हुआ। इलाके में तलाश अभियान जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की। सोमवार रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया। आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मंगलवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया।

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गाइड को रविवार को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया था। यह व्यक्ति पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई के लिए भी काम करता था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सब्जकोट गांव के निवासी तबारक हुसैन 32 को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था। उसे छह साल में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा डमटाल में तंबाकू व अन्य नशों के बारे में जागरूकता कैम्प का किया आयोजन

मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौके पर मौत!

ऊना के महिला-पुरुष के धर्मशाला के होटल में मिला शव!

News Crime 24 Desk