पंचायत चुनाव को लेकर बलिया पुलिस एक्शन में

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी में पंचायत चुनाव के परिसीमन आते ही बलिया में पुलिस महकमा पूरे एक्शन में आ गई । एसपी बलिया की माने तो अवैध असलहे के तस्करों पर पैनी नजर एक हफ्ते में 11 पिस्टल बरामद किया गया जहाँ अभी कई तस्कर सर्विलांस के रडार पर हैं। पंचायत चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए एन्टी सोशल एलिमेंट्स पर बड़ी कार्ययवाई की गई है।जिसमे 5000 हजार असामाजिक तत्वो को 107/16 के तहत कार्यवाई की गई हैं। वही 34 लोगो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई,24 पर एक्ससाइज एक्ट के तहत कार्ययवाई की गई है।