बिहार

जमुई मंडल कारा में छापेमारी, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

जमुई(मो० अंजुम आलम): बुधवार की अहले सुबह एसडीओ प्रतिभा रानी के नेतृत्व में जमुई मंडल कारा में छापेमारी की गई। इस दौरान जेल कर्मियों सहित बंदियों के बीच हड़कंप मच गया। तकरीबन 2 घंटे चली छापेमारी में सभी कैदी दहशत के साए में रहे। वहीं पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से सभी सेलों की सघन जांच की गई। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ है। इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा बंदियों व जेल कर्मियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिया गया। साथ ही जेलर व अन्य कर्मियों से जेल की मौजूदा हालत से वाकिफ हुए। मौके पर एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि ये एक रुटीन जांच के तहत जेल में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिलना अच्छी बात है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगे भी जांच पड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर एएसपी अभियान शुधांशु, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, जेल अधीक्षक अरुण कुमार पासवान, टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, एससीएसटी थानाध्यक्ष,बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष सहित कई थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: