उत्तरप्रदेश

बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन ग्रामीणों को भेजा बिल

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर चकरा गांव के लोगो ने जिलाधिकारी से अपनी गुहार लगाई।और कहा कि सौभाग्य योजना में तहत विद्युतीकरण का कार्य चकरा गांव में कराया गया था।जहाँ विद्युत पोल लगाकर पोल पर बिना तार लगाए ही उपभोक्ताओं के मकानों में बिजली मीटर का लगाकर फर्जी तरीके से बिल की पर्ची बनाकर प्रत्येक उपभोगक्ताओं को भेजा जा रहा हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं। वही ग्रामीणों ने कहा कि आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। प्रार्थी गण को डर है कि बिना कनेक्शन दिए हम लोगों से कभी भी विद्युत बिल की वसूली की जा सकती है विद्युत पोल पर तार नहीं है। ऐसी स्थिति में गांव का निरीक्षण करा लें। विद्युत तार लगाकर कनेक्शन दिया जाना अति आवश्यक है। लेकिन कही कही लोगो के मन मे भय ब्याप्त है।जिसके डर से ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से गुहार लगाई हैं। और कहा है कि जिलाधिकारी महोदया इसकी निष्पक्षता से जाँच कराकर हम ग्रामीणों को न्याय दिलाइये। रामप्रकाश चौहान,जयराम चौहान,सुमित्रा देवी,भान्मनिया देवी,नीरज चौहान,शांति देवी कोकिल चौहान आदि शामिल रहें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: