ताजा खबरेंबिहारराजनितिक

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से हटे अवध बिहारी, पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट मिले

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। इस वक्त कि बड़ी ख़बर बिहार विधान सभा से निकलकर सामने आरही हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध चौधरी अध्यक्ष पद से हटाए गए। पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट मिले। उनके खिलाफ नंद किशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। वहीं अब सदन के आगे की कार्यवाही उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी संचालित करेंगे। कुछ ही देर में नीतीश कुमार अपना फ्लोर टेस्ट देंगे।

बिहार में राजनीतिक धमाचौकड़ी के बीच राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया है। तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए हैं। इसमें प्रह्लाद यादव, नीलम सिंह और चेतन आनंद का नाम शामिल है। इन तीनों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आए आज अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

Advertisements
Ad 2

विधानसभा में सदस्यों का आंकड़ा देखे तो एनडीए के पास समर्थन दिखाई दे रहा है। सत्ता पक्ष के पास भाजपा के 78, जदयू के 45, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चार और एक निर्दलीय सहित 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया जा रहा है, जबकि विपक्ष के पास राजद के 79, कांग्रेस के 19, वामपंथी दलों के 16 और एआईएमआईएम के एक विधायक सहित 115 का समर्थन है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज