उत्तरप्रदेश

बलिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जनपद में गुरुवार शाम को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप (11930डोज) पहुंच गयी है। जनपद के जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर , मे आज टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में जनपद के 10419 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है। जनपद में टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। वहीं शासन की ओर से जनपद की कोल्ड चेन को व्यवस्थित करने के लिए 4 फ्रीजर भेजे गए हैं। टीकाकरण की देख-रेख के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo राजेन्द्र प्रसाद ने बताया की जनपद में शासन से जारी गाइड लाइन के अनुसार कोरोना टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गयी है। गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के साथ वैक्सीन आज़मगढ़ मंडलीय वैक्सीन स्टोर से जनपद के वैक्सीन स्टोर पहुंच गयी है। जनपद के टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीन पहुँच गयी है। जनपद में टीकाकरण को सफल बनाने के लिए नौ नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो अपने केंद्रों पर पूरी जिम्मेदारी के साथ टीकाकरण का शुभारंभ कराएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए.के.मिश्रा ने बताया की प्रथम चरण में जनपद के 10419 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है, शासन द्वारा जनपद के लिए कोविड-19 टीके की 20490 डोज आवंटित की गयी है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जनपद में पुलिस की सुरक्षा तथा सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण के प्रथम चरण में सरकारी व निजी डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय, एएनएम, फार्मासिस्ट व अन्य हेल्थवर्कर का टीकाकरण किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

error: