बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिलाधिकारी एसपी शाही की अपील के बाद नेहरू युवा केंद्र व विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं गुरूवार को महापुरुषों व सेनानियों की मूर्तियों के आसपास सफाई में जुटे दिखे। जिलाधिकारी ने भी सभी युवाओं से मिलकर उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। समाजसेवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की दस टीमों के अलावा एनएसएस व एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में कुंवर सिंह, टीडी कॉलेज व चित्तू पांडे चौराहा, एससी कॉलेज व कदम चौराहा, जगन्नाथ चौधरी की प्रतिमा, नया चौक , एनसीसी तिराहा, सागरपाली में गौरी भैया की प्रतिमा आदि जगह सफाई अभियान चला।
डीएम श्री शाही भी कुंवर सिंह व टीडी कालेज पर जाकर अभियान का जायजा लिया-
उन्होंने कहा कि प्रतिमाएं सम्मान की प्रतीक होती है। महापुरूषों व सेनानियों के बलिदान को याद कराती हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट व शहर कोतवाल को बुलाकर ऐसा करने वाले पर जुर्माना व अन्य जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
सोशल मीडिया पर भी करें शेयर, ताकि लोग हों जागरूक-
जिलाधिकारी ने सफाई में लगे युवा मंडल व छात्रों से कहा कि इस अभियान से जुड़ी कार्यवाही को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें, ताकि लोगों तक पहुंचे और सफाई के प्रति जागरूक हों। नेहरू युवा मंडल की ओर से शलभ उपाध्याय, अभिषेक राय, नंदिनी सिंह, शालू सिंह, प्रियंका गुप्ता, नितीश पाठक थे, जबकि टीडी चौराहे पर टीडी कालेज के बीएससी कृषि के छात्र देवेंद्र वर्मा, राहुल कुमार, आशुतोष, विवेक व बीना यादव के कार्य की जिलाधिकारी ने सराहना की.
नोटिस संग चस्पा किया स्वच्छता आधारित पोस्टर-
प्रचार सामग्री चिपकाकर जो गंदगी करेगा, उसी से सफाई व रंगाई पुताई तो कराई ही जाएगी, जुर्माना भी लिया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता जागरूकता संबंधी पोस्टर उनके ऑफिस पर चस्पा कराया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह व कोतवाल विपिन सिंह ने गुरूवार को ऐसी कार्रवाई कर इसकी शुरूआत की।