बिल्थरारोड(संजय कुमार तिवारी): बीते चार दिनों से एकाएक मौसम का मिजाज बदला और ठंढ के साथ शीतलहर का तेज प्रकोप जारी हो गया है। कड़ाके की ठंढ में इजाफा हो जाने से लोग घर मे शरण लेने को मजबूर दिखने लगे हैं। तेज ठंढ के कारण ग्रामीण क्षेत्रो से ग्राहकों का आना जाना कम हो गया है, इसके कारण बाजार के ब्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा गया है। शुक्रवार की प्रातः में घने कोहरे का असर दिखा, इससे खरीफ की फसल के लिए खुशी माना जा रहा है। किसान खुश नजर आने लगे हैं.
मौसम के बदलते करवट को लेकर एसडीएम सन्त कुमार के निर्देश पर जरूरत मन्दो को उनके द्वार पहुंचकर तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह ने ऊनी कम्बलों का वितरण शुरू कर दिया है। इससे उनमें राहत महसूस की जाने लगी है, साथ ही प्रशासन की सराहना भी होने लगी है। गुरुवार की देर शाम अंधेरे में जरूरत मन्दो को सीयर-सोनाडीह मार्ग पर ऊनी कम्बल का वितरण तहसीलदार सिंह द्वारा किया गया।