बिहार

राशन नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, हंगामा!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): विहार सरकार द्वारा आपदा में घोषित राहत राशन वितरण में जन वितरण प्रणाली  डीलर राज किशोर सिंह द्वारा अनियमितता को लेकर सकरैचा पंचायत के लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया । हंगामा कर रहे लोग बीच सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित करते हुए डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। वही प्रदर्शन के कारण पूनपुन , मसौढ़ी बांध मार्ग घंटो जाम रहा । जाम कर रहे लोगों ने कहा कि राशन दुकानदार राज किशोर सिंह राशन वितरण में जमकर मनमानी कर रहा है । निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित राशन का वितरण नहीं करके लोगों को आधा अधूरा राशन ही दिया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि राशन वितरण में अनियमितता ही नहीं बल्कि सड़ा हुआ और घटिया किस्म के राशन भी लोगों को दिया जा रहा है जो मनुष्य के खाने योग्य नहीं है । सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार वे मार्केटिंग अफसर और प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी कर चुके हैं । इसके बावजूद भी डीलर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं । लोगों ने आरोप लगाया कि कई कई महीनों तक राशन वितरक द्वारा गरीबों को अनाज नहीं दी जाती है और यहां अनाज की जमकर कालाबाजारी की जा रही है ।  ब्लैक मार्केटिंग में अनाज को ऊंचे दाम पर बेच दिया जा रहा है । माले नेता गुरुदेव दास एवं गाँव के सुधीर पंडित ने बताया कि यहां राशन वितरण में 10 किलो के बदले लोगों को 5 किलो ही अनाज दिया जा रहा है और जब वह इसकी शिकायत डीलर से करते हैं तो डीलर मारपीट पर उतारू हो आते हैं । आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग डीलर के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे ।  मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया की ग्राम पंचायत नागरिकों की शिकायत सही पायी गयी । डीलर से बात कर समस्या का समाधान निकाला गया। जिन लोगों को कम अनाज मिला है उन्हें भी नियमानुसार मिलने वाला राशन दिया जाएगा। 

Advertisements
Ad 2

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: