बिहार

परमान सभागार में समारोह आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

अररिया, रंजीत ठाकुर बुधवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में समारोह आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता द्वारा जो भी सिद्धांत दिए गए, जो भी विचारधारा लाई गई, उसे अपने जीवन में अपनाएं। सत्य, अहिंसा, शांति, इन सभी तत्वों को माने और समाज में सभी लोगों को प्रेरित करें कि सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें, जिससे हम लोग समाज को आगे ले जा सके।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में गांधी जी द्वारा सचेत किए गए सात पाप कर्मों को पुनर्स्मरण कराया गया। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें इसे याद रखना चाहिए कि बिना काम के धन, विवेक के बिना आनंद, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा, सिद्धांत के बिना राजनीति, इसे जो कोई समझ लेता है और इस मंत्र को जो अपने जीवन में उतार लेता है, उसका जीवन बहुत ही सुख दायी हो जाएगा और उसके समाज का भी जीवन सुखद हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज और वातावरण में सफाई रहेगी तो हमारे सोच में सफाई रहेगी। एक नए परिकल्पना के साथ हम लोग अपने समाज को आगे ले जा पाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विश्व गुरु बनने दिए गए संदेश के सपने को साकार कर पाएंगे।

Advertisements
Ad 1

जिला स्तरीय समारोह में माननीय जिला परिषद अध्यक्ष अररिया आफताब अजीम पप्पू, अपर समाहर्ता अररिया, उप विकास आयुक्त अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं माननीय जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समारोह के उपरांत जिला गंगा समिति अररिया, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अररिया एवं नगर परिषद अररिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रेरणादायक श्रमदान किया गया। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं माननीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

इससे पूर्व जिला गंगा समिति अररिया एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा जन जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी हाई स्कूल अररिया से प्रारंभ होकर, समाहरणालय अररिया, बस स्टैंड और चांदनी चौक होते हुए पुनः हाई स्कूल अररिया के प्रांगण में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल एवं ककुड़वा मध्य विद्यालय अररिया के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: