अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह नगर पंचायत नरपतगंज के वार्ड-03 मधुरा उत्तर में लकड़ी के चूल्हा से खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। आग लग जाने से घर जलकर स्वाहा हो गया। वहीं घर में सोए 13 बर्षीय बालक की झुलस कर मौत हो गई। घटना की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना मधुरा उत्तर वार्ड तीन निवासी मिथिलेश यादव के घर में हुई है।
मृतक मिथिलेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है। वहीं घटना के बाद से गांव व परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष फुलकाहा रौनक कुमार के निर्देश एस आई अरुण कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। वहीं पुलिस पीड़ित परिजनों के आवेदन पर मामला दर्जकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।