पंजाब

रक्तदान शिविर में युवाओं ने 31 यूनिट रक्तदान कर लिया मानव सेवा का संकल्प

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): ब्लॉक बूढ़ाबढ़ के आधीन आती सी.एच.सी. में ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी,मुकेरियां की तरफ से 53 व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया| जिसमे 31 युवाओं ने रक्तदान किया।

शिविर के समापन समारोह में विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि मानवता का फ़र्ज़ निभाते हुए 18 साल से 65 साल के हर स्वस्थ इंसान को अपना रक्तदान करना चाहिए क्योंकि मानव जीवन में रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है, जो अनेकों जिंदगियां बचाता है | इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ सी.एच.सी. के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरजीत सिंह ने किया और समापन पर शुभकानाएं दी।

Advertisements
Ad 2

इस कैंप की सबसे अहम बात यह रही कि सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरजीत सिंह ने खुद अपना रक्तदान किया | सोसायटी मेंबरों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य ख़ून एकत्रित करना ही नहीं बल्कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। जन जन जागृति अभियान के तहत सोसायटी ऐसे ही अलग अलग गांवो में रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी। इस मौके पर रघु महाजन, रमन संधु, अजय हंदवाल, प्रदीप धाप , गगन राणा, सौरव शर्मा, अमित देव, मोनू, मिलन , बाली आदि मौजूद रहे |

Related posts

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू

संत निरंकारी सत्संग भवन तलवाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित