Uncategorized

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व नकदी बरामद!

पटना, न्यूज़ क्राइम 24। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 (विधि-व्यवस्था) के कार्यालय के निर्देश पर पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22 मई 2025 की संध्या में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गश्ती दल द्वारा एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे उक्त मोटरसाइकिल को कटिहार रेलवे ग्राउंड के गेट के पास से चोरी किए थे। यह मोटरसाइकिल वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए उपयोग कर रहे थे। दोनों ने कबूल किया कि वे राहगीरों से मोबाइल और चैन झपटकर भाग जाया करते थे। इनके पास से एक अपाची मोटरसाइकिल, एक छोटा मोबाइल फोन और नकद ₹7700 रूपये बरामद हुऐ हैं।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

गिरफ्तारी के पश्चात उनके विरुद्ध राजीव नगर थाना कांड सं. 312/25 दर्ज किया गया है। अग्रेतर अनुसंधान में यह भी सामने आया कि दोनों अपराधी कुख्यात “कोढ़ा गैंग” के सक्रिय सदस्य हैं और जिस अपाची मोटरसाइकिल से वे चल रहे थे, उस पर कटिहार थाना कांड सं. 828/24 दिनांक 09.11.24, धारा 303(2) बीएनएस-23 के तहत मामला दर्ज है। वर्तमान में भी वे राजीव नगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Related posts

कलर कोडिंग को वापस लेने की मांग पर ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की बैठक सम्पन्न

बिहार के दम्पंती द्वारा एवं एक बच्चे को इटली के दम्पति द्वारा गोद लिया गया

उल्लेखनीय विकास कार्य करनेवाले मुखियाओं को पारस एचएमआरआई ने “कीर्तिमान मुखिया सम्मान” से सम्मानित किया

error: