फुलवारीशरीफ, अजित। मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, फुलवारीशरीफ, पटना में समर कार्निवल के अवसर पर कक्षा प्रथम से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने ‘हंगामा वर्ल्ड’ की यात्रा की. इस यात्रा में बच्चों ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर खूब आनंद लिया।
बच्चों ने स्लाइड, टॉय ट्रेन, एम्यूज़मेंट पार्क और झूलों का जमकर लुत्फ उठाया. बच्चों की खुशी में शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं. इस यात्रा में शामिल बच्चों के नाम हैं– आदिब रज़ा, सफ़ा रज़ा, उबैदा अहमद, अव्वलीम जहान, तहसीन जहान, आराध्या कुमारी, काइशा, ताहिरा, नवीन सर्वर, मोटी माज़, अयाद रज़ा, रेयान अहमद, हुफ़ैफा अक़सस, नवाब अहमद आदि। शिक्षिकाओं में अंजना सिन्हा, भारती कुमारी, फरहा परवीन, नाहिद रिज़वी, निवेदिता भट्टाचार्य, शिवानी, रचना खां, तान्या रक्षित, प्रिया रंजन और विशाखा गांगुली बच्चों के साथ थीं।
विद्यालय के निदेशक अरशद अहमद ने बच्चों की प्रसन्नता और ताजगी देखकर कहा कि इस तरह की यात्राएं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित होती हैं. उन्होंने कहा कि इनसे बच्चों में आत्मबल, सहयोग की भावना, टीमवर्क और आत्मसंतुष्टि जैसे गुणों का विकास होता है।
विद्यालय की प्राचार्या सुचित्रा चटर्जी ने भी कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मानसिक, शारीरिक और आत्मिक पोषण होता है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।