बिहार

रामकृष्ण नगर में पिस्तौल के बल पर धमकी और मारपीट, रूपेश कुमार ने थाने में दी लिखित शिकायत

फुलवारीशरीफ, अजित। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-2, जगनपुरा में गाड़ी लगाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पीड़ित रूपेश कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर शशि भूषण सिंह पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज और पिस्तौल से धमकी देने का आरोप लगाया है।

घटना 21 मई की रात करीब 9:30 बजे की है, जब रूपेश कुमार अपने घर पहुंचे. इसी दौरान शशि भूषण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मौके पर आया और गाड़ी हटाने को लेकर विवाद करने लगा।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

आवेदन के अनुसार, आरोपी ने पहले गाली-गलौज की, फिर पिटाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए रूपेश की पत्नी और बच्चों को भी आरोपी ने धमकाया. इसके बाद शशि भूषण ने पिस्तौल निकालकर रूपेश के सिर पर तान दी और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। रूपेश कुमार ने बताया कि पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है, जिसमें पिस्तौल दिखाते हुए शशि भूषण साफ नजर आ रहा है। पीड़ित ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related posts

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

विमान हादसे में मारी गई पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

error: