बिहार

तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 14 मवेशी जब्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर शनिवार की देर शाम भरगामा पुलिस ने सैफगंज-सुकेला मार्ग पर सुकेला चौक के समीप मिनी ट्रक संख्या बीआर 11 एस 6835 पर लदे 8 मवेशी और बीआर 38 जीए 5260 पर लदे 6 मवेशी के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही गांव निवासी मोहम्मद अलीम एवं मोहम्मद इकबाल और नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोखलापुर गांव निवासी मोहम्मद गुलजार शामिल है. मामले को लेकर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सैफगंज-सुकेला मार्ग पर सुकेला चौक के समीप दो मिनी ट्रक को पुलिस बल की सहायता से रोका गया. दोनों मिनी ट्रक में मवेशियों की खेप थी.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस सम्बंध में गाड़ी चालक व अन्य लोगों के द्वारा मवेशियों को लेकर कोई वैध कागज़ात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद दोनों मिनी ट्रक में लदे सभी 14 मवेशी को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों मवेशी तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद मवेशी तस्करों में हडकंप मचा हुआ है.

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल