बिहार

डीएसपी ने किया भरगामा थाने का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने रविवार को भरगामा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुपरविजन से संबंधित कागजातों की जांच की. लंबित केसों की भी जांच पड़ताल की. साथ हीं उन्होंने हत्या,संगीन अपराध आदि संबंधित मामलों के अनुसंधान में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने थाना प्रभारी राकेश कुमार को क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करने का निर्देश दिया. साथ हीं डीएसपी ने शराब मामले पर कहा कि हर हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इस दौरान डीएसपी ने अपराध और अनुसंधान से जुड़े हर मामले की समीक्षा की. उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान थानों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटारा करने की बात कही गई. डीएसपी ने पुलिस कर्मियों को कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. लंबित केसों का जल्द से जल्द निष्पादन होना चाहिए. पुलिस अपने सूचनातंत्र को विकसित कर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें. थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निष्पादन करें. नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिग होती रहनी चाहिए. फरार अपराधियों को गिरफ्तारी में तेजी लाएं. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसआई दीपक कुमार,अखिलेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल