बिहार

फुलवारी शरीफ के नोहसा में चोरी की कोशिश नाकाम, दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) थाना क्षेत्र के नोहसा स्थित उस्मान नगर कॉलोनी में बीती रात चोरी की कोशिश नाकाम कर दी गई. लंदन निवासी डॉ. शाकिर नज़की के बंद मकान में घुसने की कोशिश कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

घटना रात करीब 2:00 बजे की है जब कॉलोनी के कुछ लोगों ने ताला तोड़ने की आवाज़ सुनी. आसपास के लोगों ने एक-दूसरे को कॉल कर मौके पर पहुंचना शुरू किया. चारों तरफ से लोगों ने घर को घेर लिया और दोनों चोरों को पकड़कर पिलर से बांध दिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई.

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. फुलवारी शरीफ थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को हिरासत में लिया.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम मोहम्मद सोनू है, जो भागलपुर का रहने वाला है. दूसरा आरोपी मोहम्मद नसीम पटना सिटी के मुसल्लहपुर हाट का निवासी है. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उस्मान नगर और आस-पास के मोहल्लों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. जरा सी आहट होते ही लोग सतर्क हो जाते हैं. इसी सजगता के चलते इस बार चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: