पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार के उधोगपति समाजसेवी विभिन्न संगठनों से जुड़े गोपाल खेमका की जिस बर्बर और अमानवीय तरीके से हत्या की गई, उसने सम्पूर्ण व्यवसायी समाज, नागरिक समाज एवं जनमानस को झकझोर दिया है। यह घटना न केवल राज्य में बढ़ते अपराध पर गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है। उक्त बातें मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जी जिस प्रकार आज बिहार प्रदेश में व्यवसाईयों पर हमला हो रहा है वह बहुत ही निंदनीय है
ज्ञातव्य है कि सात वर्ष पूर्व गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी, और अब पुनः उनके परिवार को इसी तरह की पीड़ा सहनी पड़ रही है। यह स्पष्ट संकेत है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं है।
हम, मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी की ओर से:
- श्री गोपाल खेमका जी के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और उनके परिजनों के साथ इस कठिन समय में अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।
- राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन से यह माँग करते हैं कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष, तेज़ एवं निष्कलंक जांच हो तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
- इस घटना के विरोध में मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी सभी सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ हैँ।
यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह व्यवसायिक एवं सामाजिक आस्था को कमजोर करेगा और नागरिकों का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा। बिहार सरकार स्वर्गीय खेमका जी के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये बैठक में सचिव राजकुमार गोयनका कोषाध्यक्ष मनोज खेतान राजेश चौधरी राजेश कानोडिया राहुल अग्रवाल सुभाष पोद्दार अशोक बंका उपस्थित थे