बिहार

लूटा गया मोबाइल ऑन करते ही फंसा लुटेरा, सात महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार!

फुलवारी शरीफ, अजीत : जानीपुर थाना क्षेत्र में दिसंबर 2024 में एक व्यक्ति से मारपीट कर मोबाइल और ₹20,000 की लूट करने वाले आरोपियों में से एक को पटना पुलिस ने सात महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह रही कि लूटा गया मोबाइल जैसे ही ऑन किया गया, पुलिस ने उसे तकनीकी सर्विलांस के ज़रिए ट्रैक कर लिया और लुटेरा दबोच लिया गया.

सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना 07 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब तीन अज्ञात बदमाशों ने नेउरी बाधू टोला निवासी अनिल कुमार के साथ मारपीट कर उनके पास से मोबाइल फोन, ₹20,000 नकद और अन्य सामान लूट लिया था. पीड़ित की ओर से जानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

पूछताछ और तकनीकी निगरानी के बावजूद काफी समय तक कोई सुराग नहीं मिला, क्योंकि लूट के बाद मोबाइल को बंद कर दिया गया था. पुलिस को आशंका थी कि आरोपी कुछ समय बाद मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आखिरकार, जब लूटा गया मोबाइल 03 जुलाई 2025 को ऑन किया गया, तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए जानीपुर थाना क्षेत्र से सटे बाला ठाकुर गांव निवासी नंदलाल प्रसाद के पुत्र शशि शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया. सतीश शेखर की गिरफ्तारी होते हैं आसपास के गांव के लोग सन्न रह गए की बगल के गांव का लड़का है लुटेरा निकल गया. कई लोगों ने उसके परिवार वालों को काफी भला बुरा कहा.

गिरफ्तारी के बाद शशि शेखर ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हालांकि, लूट की नकदी अब तक बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे. आगे की विधि- सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: