क्राइमपंजाब

औरत के साथ अवैध संबंधो के शक के आधार पर की थी हत्या!

हाजीपुर(प्रवीन सोहल): हाजीपुर पुलिस ने एस.एस.पी.होशियारपुर नवजोत सिंह माहल, एस.पी. इन्वेस्टीगेशन रविंदरपाल सिंह संधू तथा डी.एस.पी.मुकेरियां रविंदर सिंह के आदेशों पर एस.एच.ओ. हाजीपुर लोमेश शर्मा तथा ए.एस.आई.दलजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव बेला-सरियाणा की पत्ती राम नगर में हुए अंधे कत्ल केस की गुत्थी सुलझाने हेतु गठित की गई टीम ने एक सप्ताह के भीतर ही अंधे कत्ल केस की गुत्थी सुलझा ली है Ι आज डी.एस.पी.मुकेरियां रविंदर सिंह तथा एस.एच.ओ.हाजीपुर लोमेश शर्मा ने की प्रैस कान्फ्रेंस में बताया कि 13 जुलाई को गांव बेला-सरियाणा की पत्ती राम नगर का रमन लाल पुत्र मदन लाल जो अचानक घर से गुम हो गया था जिस की गुमशुदगी मदन लाल ने 14 जुलाई को हाजीपुर के पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी Ι हाजीपुर पुलिस ने विभिन्न पहलूओं पर काम करते हुए 16 जुलाई को रमन लाल का शव गांव बेला सरियाणा के पास ब्यास दरिया की ड्रेन में से बरामद कर लिया था और Ι 17 जुलाई को मदन लाल के बयानों पर पूर्व सैनिक मनजीत सिंह पुत्र गुरदास राम वासी बेला सरियाणा के खिलाफ मुकदमा नम्बर 76 अंडर सैक्शन 302,201 आई.पी.सी.के तहत दर्ज कर केस की जांच को आगे बड़ाते हुए पूर्व सैनिक मनजीत सिंह पुत्र गुरदास राम वासी बेला सरियाणा को हिरासत में लिया गया Ι उन्होंने आगे बताया कि जांच दौरान मनजीत सिंह ने माना कि रमन कुमार का कत्ल उसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक होने पर 13 जुलाई को रमन को बीयर पिलाने के बहाने अपने खेतों में बुलाया यहां उस का कत्ल कर शव को ड्रेन में फैंक दिया था Ι उन्होंने आगे बताया कि मनजीत सिंह को आज माननीय अदालत में पेश कर उस का रिमांड लेनें के पश्चात गहराई से पूछ्ताश की जाएगी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

हुड़दंगियों की सूचना पर सतगामा पहुंची पुलिस टीम पर किया पत्थराव

मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दो की हालत गंभीर

error: