बिहटा(आनंद मोहन): 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के बचावकर्मियों द्वारा आज शनिवार को भारी तादाद में पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। कमान्डेंट विजय सिन्हा के मार्गदर्शन में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ कैम्पस बिहटा के साथ-साथ रीजनल रेस्पांस सेन्टर सुपौल, देवघर व राँची तथा कम्पनी तैनाती स्थल दीदारगंज (पटना) में फलदार, छायादार एवं अन्य प्रकार के सैकड़ों पौधों का रोपण एनडीआरएफ के कार्मिकों ने किया। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के हरेक रैंक के कार्मिकों ने भरपूर उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया.

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि आज विकास की अंधी दौड़ में लोग जाने-अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहे हैं। सम्पूर्ण विश्व जलवायु परिवर्तन का दंश झेल रहा है। धरती व पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्ष एक महत्वपूर्ण घटक है। वृक्षों को हमें आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए संजो कर रखना है। इस मौके पर उन्होंने 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के कार्मिकों को सलाह दिया कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को पेड़-पौधे लगाने का निरन्तर प्रयास करना चाहिए। साथ ही, इसके प्रति अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी सदैव जागरूक करना चाहिए। धरती की हरियाली से ही हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा और हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा।