बिहटा, (न्यूज़ क्राइम 24) थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग में दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति सदस्य के पति अजय कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लोग मौके में पहुंचकर घायल अजय कुमार को बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज जारी है।इधर घटना की सूचना मिलने का स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार बताया जा रहे हैं।
वही घटना को लेकर घायल अजय कुमार का भतीजा मोहित कुमार ने बताया की मेरे चाचा अजय कुमार अपने कार से बिहटा ब्लॉक से काम कर घर वापस लौटे ही थे तभी घर के पास जैसे ही कार से बाहर निकले तभी बाइक सवार दो अपराधी आते हैं और अचानक गोली मारकर फरार हो जाते हैं।जहा गोली चलने के बाद हम सभी लोग घर से बाहर आते है और घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते है.फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा के जीजे कॉलेज मार्ग के मुख्य गेट के पास अजय कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल किया गया है. फिलहाल घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती किया गया है साथ ही फरार बाइक सवार अपराधियों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।