बिहार

बेखौफ अपराधी ने पंचायत समिति सदस्य के पति को दिनदहाड़े गोली मारकर किया घायल!

बिहटा, (न्यूज़ क्राइम 24) थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज मार्ग में दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान बिहटा प्रखंड के दयालपुर दौलतपुर पंचायत समिति सदस्य के पति अजय कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लोग मौके में पहुंचकर घायल अजय कुमार को बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज जारी है।इधर घटना की सूचना मिलने का स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार बताया जा रहे हैं।

Advertisements
Ad 2

वही घटना को लेकर घायल अजय कुमार का भतीजा मोहित कुमार ने बताया की मेरे चाचा अजय कुमार अपने कार से बिहटा ब्लॉक से काम कर घर वापस लौटे ही थे तभी घर के पास जैसे ही कार से बाहर निकले तभी बाइक सवार दो अपराधी आते हैं और अचानक गोली मारकर फरार हो जाते हैं।जहा गोली चलने के बाद हम सभी लोग घर से बाहर आते है और घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते है.फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा के जीजे कॉलेज मार्ग के मुख्य गेट के पास अजय कुमार नामक युवक को गोली मारकर घायल किया गया है. फिलहाल घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती किया गया है साथ ही फरार बाइक सवार अपराधियों की पहचान में पुलिस की टीम लगी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी