बिहार

सिविल सर्जन द्वारा बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों का किया गया निरक्षण

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के तीन बाढ़ग्रस्त प्रखंड बायसी,अमौर और बैसा में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड अस्पताल के साथ-साथ बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर सिविल सर्जन ने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सिविल सर्जन द्वारा संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नियमित रूप से मेडिकल कैम्प जारी रखते हुए उपलब्ध मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान सिविल सर्जन के साथ डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा और सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम और अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

बैसा प्रखंड अस्पताल के इमरजेंसी और प्रसव कक्ष का किया निरीक्षण :

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैसा में संचालित इमरजेंसी सेवा, प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पीड़ा के लिए उपलब्ध सुविधाओं को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल के मेडिकल स्टोर में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लिया गया और सभी दवाइयों को व्यवस्थित रखते हुए उपचार के लिए मरीजों को शत प्रतिशत मेडिसिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रखंड अस्पताल से मेडिकल टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र में मेडिकल कैम्प आयोजित कर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल कैम्प का निरीक्षण करते हुए लोगों को मिल रही चिकित्सकीय सहायता की जानकारी ली गई। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी को सभी व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखते हुए लोगों को आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराने सिविल सर्जन द्वारा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा प्रखंड अस्पताल में सभी मेडिकल वेस्ट को बॉयोमेडिकल बास्केट का उपयोग कर संचारण करने का निर्देश दिया गया।

Advertisements
Ad 2

टीकाकरण सेंटर और बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल शिविर का किया गया निरक्षण :

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा बाढ़ग्रस्त तीनों प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में गर्भवती महिला और शिशुओं के लिए उपलब्ध टीकाकरण सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मियों को गर्भवती महिलाओं और बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित एएनएम और क्षेत्रीय आशा कर्मियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करते हुए सभी लाभार्थियों को सभी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को प्रखंड अस्पताल भेजते हुए सभी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

दिसंबर तक बैसा प्रखंड अस्पताल को एनक्यूएएस और लक्ष्य प्रमाणिकरण के लिए किया जाएगा तैयार :

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा बैसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को दिसंबर माह तक अस्पताल प्रबंधन की सुविधा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) और लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल के सभी सुविधाओं में सुधार करने की जबकि लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए विशेष रूप से प्रसव कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा नियमित रूप से अस्पताल का निरक्षण करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी ताकि जल्द अस्पताल को एनक्यूएएस और लक्ष्य प्रमाणपत्र उपलब्ध कराई जा सके। प्रमाणपत्र मिलने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को अस्पताल में आसानी से बेहतर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें विशेष मेडिकल सहायता के लिए बाहर निकलने से छुटकारा मिल सकेगा।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी