बिहार

पटना नगर निगम के निशुल्क आश्रय स्थल पटना सिटी में एक युवक की संदिग्ध मौत!

पटना(न्यूज़ क्राइम24): पटना नगर निगम के निशुल्क आश्रय स्थल पटना सिटी में आज एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है 4 दिसंबर 2021 से निशुल्क आश्रय स्थल में मुन्ना कुमार पिता कृष्णा मिस्त्री पुनपुन के रहने वाले हैं ।पटना नगर निगम के रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए निर्धन लोगों को पटना नगर निगम द्वारा सोने की व्यवस्था की गई है मुन्ना कुमार 4 दिसंबर से लगातार रैन बसेरा में सो रहा था नगर निगम के कर्मचारी आज सुबह 6:00 बजे मुन्ना कुमार अपने बिस्तर से नहीं उठा उसके बाद कर्मचारियों ने उठाने की कोशिश की लेकिन नहीं उठा सुबह में नगर निगम के कर्मचारी ने पटना सिटी मैनेजर नरोत्तम कुमार साम्राज्य को जानकारी दी जाए जिसके बाद सुबह 11:00 बजे पुलिस चौक थाना को जानकारी दी गई ۔۔दोपहर को 1:00 बजने को करीब है पुलिस पहुंची है अभी भी डेड बॉडी मुन्ना कुमार का बिस्तर पर ही पड़ा हुआ है ।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ۔۔सब इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मुन्ना कुमार के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा ।

Advertisements
Ad 2

सबसे खास बात है कि पटना नगर निगम की तरफ से निर्धन लोगों के लिए निशुल्क आश्रय स्थल बनाया गया है के बावजूद भी निर्धन लोग सड़क पर जानवरों के साथ सोते नजर आ रहे हैं तस्वीर में देख सकते हैं निर्धन लोग कुत्ते के साथ एक साथ सो रहे हैं ۔निर्धन लोगों को देखने और सुनने वाला कोई भी पटना नगर निगम के आला अधिकारी नजर नहीं आ रहे हैं

Related posts

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 96 बोतल बियर के साथ बाइक सहित एक व्यक्ति को धरदबोचा!

error: