बिहार

दीप संकुल संघ कार्यालय अररिया में अल्पसंख्यक युवक और युवतियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से दीप संकुल संघ कार्यालय अररिया में अल्पसंख्यक युवक/युवतियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसके तहत तीन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए मोबिलाइजेशन सह काउंसलिंग किया गया। इस शिविर में पटना स्थित अारोह फाउंडेशन, सेफएजुकेट एवं ओरियन एजुकेशन सोसायटी में कौशल प्रशिक्षण को लेकर युवाओं का काउंसलिंग किया गया। आरोह फाउंडेशन में रिटेल, बीपीओ एवं इलेक्टिकल कोर्स की व्यवस्था है । सेफएजुकेट में लॉजिस्टिक कोर्स एवं ओरियन में रिटेल कोर्स की जहां डीडीयूजीकेवाई के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें रोजगार के जोड़ने की भी व्यवस्था है। शिविर में विभिन्न प्रखंड के कुल 65 अल्पसंख्यक युवक युवतियों का काउंसलिंग किया गया जिसमें से लॉजिस्टिक कोर्स के लिए 25 अभ्यार्थियों का चयन हुआ एवं रिटेल कोर्स के लिए 18 युवतियों का चयन हुआ।
इस मौके पर जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवाओं को तीन माह का निशुल्क रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जानें का प्रावधान है। इस शिविर में सेफएजुकेट के मोबिलाइज़र अजय कुमार साह,ओरियन एजुकेशन सोसायटी के चिरंजीत रॉय आरोह फाउंडेशन के मोबिलाइजर मुकेश कुमार मंडल सहित कई कैडर भी उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी