लाइफ स्टाइल

देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखिये शुभ मुहूर्त

न्यूज़ क्राइम इंटरनेट डेस्क: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि में वृषभ लग्न में रात 12 बजे हुआ था. इस दिन पूरी दुनिया में उनका जन्मदिन मनाया जाता है. इस अवसर पर उनके बाल गोपाल स्वरूप की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त 2022 यानी गुरुवार को हुआ। लेकिन लोग अभी भी इसकी सही तारीख और शुभ मुहूर्त में उलझे रहे।

बताते चले की इस साल भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 09 बजकर 20 मिनट से लेकर आज यानी 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. जन्माष्टमी का महापर्व चंद्रोदय व्यापिनी तिथि के आधार पर तय होता है. तिथि और चन्द्रमा के आधार पर ग्रहस्थ लोग 18 अगस्त की मध्यरात्रि में जन्माष्टमी मनाये।

हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त को कृत्तिका नक्षत्र देर रात 01 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा ,इसलिए इस बार जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी नहीं रहेगा । ऐसे में माना जा रहा है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाना शुभ होगा। बता दें कि मथुरा के मंदिरों में 19 अगस्त की रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर,  बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 19 अगस्त को ही मनाई जाएगी।

Advertisements
Ad 2

जन्माष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त-

अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 18, 2022 को 09:20 पी एम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – अगस्त 19, 2022 को 10:59 पी एम बजे
रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ – अगस्त 20, 2022 को 01:53 ए एम बजे
रोहिणी नक्षत्र समाप्त – अगस्त 21, 2022 को 04:40 ए एम बजे

Related posts

वसंत पंचमी पर आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

रामलला कि अद्भुत स्वरूप, दिल से निकल रहा ‘जय श्री राम’

‘कोल्ड आइलैंड बना बिहार’ तीन दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना

error: