बिहार

भीषण जल जमाव, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं

दानापुर, अजीत। दानापुर आर पी एस काली मंदिर रोड के पूर्व और पश्चिम की अधिकांश कौलनीयां के लोग भीषण जल जमाव की समस्या से परेशान है.पिछले दो दिनों की हल्की वर्षा के बाद यहां पर पूर्व की भांति इस बार कहीं पर भी मोटर पंप नहीं लगाया गया है जबकि हर वर्ष इस रोड के लॉ कॉलेज के पास, मां मैरिज हॉल के पास एवं दद्दन हांडी के पास बड़े-बड़े पंप लगाए जाते थे इस बार कहीं भी पंप नहीं लगे हैं.

इस बाबत वार्ड वार्ड 39 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश गोप से पूछने पर उन्होंने बताया कि पंप लगाए जा रहे हैं . नगर परिषद कार्यालय सूत्रों का कहना है कि जल निकासी के लिए यूपी की एक कंपनी को परिषद के तरफ से एक मोटी राशि दी जाती है, कंपनी की लापरवाही के कारण इस बार क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में बड़े-बड़े पंप नहीं लग पाए हैं. परिषद के अधिकारियों की लापरवाही और लालपिताशाही का नतीजा है कि पूरे नगर परिषद के अधिकांश पूर्वी क्षेत्र के लोगों को जल जमाव का समस्या से जूझना पड़ रहा है .

Advertisements
Ad 2

जिसके कारण इस क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, गंभीर बीमारियां हो रही है . दानापुर परिषद में आने वाले आईपीएस क्षेत्र के महावीर कॉलोनी ,सचिवालय कॉलोनी ,एल आई सी कॉलोनी की सड़कों पर भारी जल जमाव हो गया है मगर कोई भी जिम्मेवार लोग इस और देख नहीं रहे हैं . लोगों में काफी आक्रोश है . भविष्य में जल जमाव के कारण लोगों में कई तरह की बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है.

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी