बिहार

पेड़ – पौधा से हमारा वातावरण शुद्ध होता है – सूर्य देव त्यागी पूर्व विधायक

मनेर, आनंद मोहन। सोमवार को मनेर नगर परिषद के हिमालयन स्कूल परिसर में एक पेड़ की आत्मकथा को लेकर बैठक की गई। बैठक में आये हुए वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन अधूरा है, इसलिए हवा जरूरी है। पेड़ – पौधे लगाना जरूरी है अगर आपलोग पेड़ पौधे नहीं लगाएंगे तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की फजीहत झेलनी पड़ेगी। इसलिए पेड़ -पौधे रहना जरूरी है सड़क किनारे या कहीं जगह मिले तो पेड़ -पौधे अवश्य लगाएं। हरे पेड़ -पौधे को ना काटे और ना किसी को काटने दे इसका आप लोग विरोध भी करें जरूरत पड़े तो वन विभाग एवं प्रशासन को सूचित करें।

बैठक में समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ की आत्मकथा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक लेखक राजीव कुमार राय ने सात पन्नों की पर्यावरण के बारे में प्रकाश भी डाले हैं। समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने नीम एवं बड़ के पौधे लगाये गए। मौके पर पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि पेड़ पौधा से हमारा वातावरण शुद्ध होता है। थानाध्यक्ष ने कहा की पर्यावरण के दृष्टिकोण से पेड़ पौधा हम सबके लिए बेहद जरूरी है।

Advertisements
Ad 2

इसलिए सभी लोग साल में एक बड़ा़ पेड़ का पौधा जरूर लगाए। इस कार्यक्रम में खानकाह मनेर शरीफ के गद्दीनशीन सैयद शाह तारिक एनयतुल्लाह फिरदौसी, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष विद्याधर विनोद, उपाध्यक्ष शंकर यादव, पार्षद अखिलेश यादव, पार्षद सनोज यादव, संजीव कुमार, पूर्व कैप्टन श्याम बिहारी सिंह, नागेन्द्र कुमार उर्फ नीलू , रामकुमार सिंह, सुधीर कुमार, गोपाल त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी